11 जनवरी, मुंबई (CRICKETNMORE)। भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का आज जन्मदिवस है। ऐसे में हर कोई इस महान दिग्गज को उनके जन्म दिवस पर बधाईयां दे रहा है।
राहुल द्रविड़ ने अपने क्रिकेट करियर में कमाल करते हुए 164 टेस्ट मैच खेले हैं। वर्तमान में राहुल द्रविड़ भारत अंडर 19 टीम के कोच हैं। द्रविड़ की कोचिंग में अंडर 19 टीम लगातार अच्छा खेल दिखा रही है। आउट होने के बाद रोने लगता था भारत का 'द वॉल', जानें द्रविड़ के बारे में दिलचस्प बातें
राहुल द्रविड़ के 44वें जन्मदिवस पर हर एक क्रिकेट खिलाड़ी उनको बधाई दे रहा है। लेकिन विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ के लिए उनते बर्थडे में कुछ स्पेशल मांग लिया है। धोनी का चहेता खिलाड़ी मैच के बाद धोनी के लिए रोने लगा: VIDEO
कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “ हैप्पी बर्थडे राहुल भाई, हमेशा प्रोत्साहन देने के लिए धन्यवाद और उन सभी नवोदित क्रिकेटरों के लिए आप एक महान रोल मॉडल है। VIDEO: कप्तान के तौर पर आखिरी मैच में धोनी ने खेली आतिशी पारी, इंग्लैंड गेंदबाजों को नानी याद दिलाई
Happy Birthday Rahul Bhai. Thank you for your encouragement & for being a great role model for all the budding cricketers out there
Advertisement