विराट कोहली का 186 रन की पारी के बाद चौंकाने वाला बयान, कहा- मुझे बताना होगा कि मैं मैदान पर क्यों हूं ?

Updated: Mon, Mar 13 2023 17:43 IST
Image Source:

Virat Kohli 186 Runs: भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच खेली गयी 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी आज खत्म हो गयी। सीरीज का आखिरी मैच जोकिनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया था वह ड्रा हो गया और इसी के साथ सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम कर ली। चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार 186 रन की शानदार शतकीय पारी खेलने वाले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। वहीं विराट ने इस शतक पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। 

विराट कोहली को अपना 28 टेस्ट शतक लगाने के लिए 1024 दिनों का इंतजार करना पड़ा। वहीं यह विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में 75वां शतक था। इंटरनेशनल शतकों के मामलें में विराट से आगे सिर्फ पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक दर्ज है। 

बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर विराट ने कमाल का सयंम दिखाते हुए 186 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। अपनी पारी को लेकर विराट ने मैच के बाद कहा, "मैं अब ऐसी जगह पर नहीं हूं जहां मैं बाहर जाकर किसी को गलत साबित करूं। मुझे यह भी बताना होगा कि मैं मैदान पर क्यों हूं। जब मैं नाबाद 60 रन पर था तो हमने पॉजिटिव खेलने का फैसला किया। हालाँकि चोट के कारण हमने श्रेयस (अय्यर) को खो दिया। इसलिए, हमने समय खेलने का फैसला किया। वे गेंद से अच्छे थे और उन्होंने कुछ अच्छी फील्डिंग की। हमें थोड़ी बढ़त मिली और खुद को एक तरह का मौका दिया।"

पूर्व कप्तान ने आगे कहा, "ईमानदारी से कहूं तो एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे खुद से जो उम्मीदें हैं, वह मेरे लिए ज्यादा मायने रखता है। मुझे लगा कि मैं नागपुर में पहली पारी से अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। हमने लंबे समय तक बल्लेबाजी पर ध्यान दिया। मैंने एक हद तक ऐसा किया लेकिन उस क्षमता के अनुसार नहीं जो मैंने पास्ट में किया है। मैं उसके लिए थोड़ा निराश था। राहत इस बात से है कि मैं जैसा खेलना चाहता था, वैसा खेल सका।"

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

आपको बता दे कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, जो इंग्लैंड में 7 जून को ओवल में खेला जाएगा, जहां फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत के लिए इसलिए क्वालीफाई करना आसान हो गया है क्योंकि न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से मात दी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें