राहुल द्रविड़ को लेकर विराट ने झाड़ा पल्ला, कहा- 'मुझे कुछ नहीं पता कि क्या हो रहा है'

Updated: Sun, Oct 17 2021 13:37 IST
Image Source: Google

भारत के महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच बनाए जाने की खबरों ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचाई हुई है। द्रविड़ का हेड कोच बनना लगभग तय माना जा रहा है लेकिन इसी बीच विराट कोहली के बयान ने सभी को हैरान करके रख दिया है।

जब भारतीय कप्तान विराट कोहली से राहुल द्रविड़ के भारतीय टीम के कोच के लिए सबसे आगे होने के बारे में पूछा गया तो उन्हें इस बारे में कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि आखिरकार इस मामले में क्या हो रहा है। विराट के इस बयान से पहले, कुछ रिपोर्टों ने पुष्टि की कि द्रविड़ 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप तक दो साल के लिए टीम इंडिया के हेड कोच होंगे। 

विराट ने इस सवाल के जवाब में कहा, "बिल्कुल नहीं पता कि इस बारे में क्या हो रहा है। मेरी अभी तक इस बारे में किसी के साथ कोई बात नहीं हुई है।" विराट का इस मामले में पल्ला झाड़ना कहीं न कहीं फैंस के मन में कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि द्रविड़ को हेड कोच बनाए जाने की बात में कितना दम है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

आपको बता दें कि द्रविड़ की टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में नियुक्ति कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि उन्होंने अंडर-19 और एनसीए के साथ शानदार काम किया है। वो इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के निदेशक हैं और उन्हें अंडर-19 स्तर पर कोचिंग का अनुभव भी है। ऐसे में अगर उन्हें हेड कोच की ज़िम्मेदारी दी जा रही है तो कोई हैरानी की बात नहीं है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें