World Cup Semifinal में बेहद खराब हैं विराट कोहली के आंकड़ें, देखकर आप भी नहीं कर पाओगे यकीन

Updated: Tue, Nov 14 2023 10:34 IST
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के लीग स्टेज में रनों का अंबार लगाकर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली अब तक 9 मैचों में 99 की औसत से 2 शतक और 5 अर्धशतक के दम पर कुल 594 रन ठोके चुके हैं। ऐसे में अब एक बार फिर सेमीफाइनल मैच से पहले सभी की निगाहें विराट पर टिकी हैं। फैंस चाहते हैं कि कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ भी एक बड़ी पारी खेले और इंडियन टीम को फाइनल का टिकट दिलवाएं, लेकिन इस महामुकाबले से पहले विराट कोहली के सेमीफाइनल में रिकॉर्ड देखकर भारतीय फैंस को जरूर झटका लगने वाला है।

दरअसल, रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ने वाले विराट कोहली का अब तक ओडीआई विश्व कप के सेमीफाइनल में बेहद खराब रिकॉर्ड रहा है। वह मौजूदा वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए 3 विश्व कप खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने सेमीफाइनल मैच में कुल मिलाकर सिर्फ 11 रन जोड़े हैं। जी हां, ये आंकड़ें विराट के ही हैं। साल 2011 के विश्व कप सेमीफाइनल में विराट ने सिर्फ 9 रन बनाए थे। वहीं साल 2015 के सेमीफाइनल में कोहली के बैट से सिर्फ एक ही रन निकला। साल 2019 का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल भी कोहली के लिए बेरंग रहा और वह 1 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे।

गौर करने वाली बात ये है कि इन तीनों ही सेमीफाइनल में विराट बाएं हाथ के गेंदबाज़ों के सामने अपना विकेट गंवाकर आउट हुए। 2011 विश्व कप में विराट को वहाब रियाज ने आउट किया था। वहीं उन्हें साल 2015 में मिचेल जॉनसन और साल 2019 में ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन का रास्ता दिखाया था। आपको बता दें कि एक बार फिर बोल्ट विराट के सामने होंगे, ऐसे में कोहली को इस बार संभलकर मैदान पर वक्त बिताकर एक बड़ी पारी खेलनी होगी।

Also Read: Live Score

वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार (15 नवंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। लीग स्टेज में जब इन दोनों ही टीमों की भिड़ंत हुई थी तब विराट ने खूब रन बनाए थे। उस मैच में उन्होंने 104 गेंदों पर 95 रन ठोके थे। वहीं ट्रेंट बोल्ट 10 ओवर में 60 रन देकर सिर्फ एक ही विकेट चटका सके थे। ये मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीता था, ऐसे में भारतीय फैंस एक बार फिर ऐसे ही रिजल्ट की उम्मीद करेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें