विराट कोहली ने हर्षल पटेल को ये लिखकर भेजा था मैसेज, गेंदबाज ने अब किया खुलासा

Updated: Fri, Feb 04 2022 17:16 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2021 में पर्पल कैप विजेता हर्षल पटेल(Harshal Patel) ने 32 विकेट चटकाते हुए अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया था। जिसके बाद वो ब्रावो के साथ आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए थे। हालांकि इस खतरनाक प्रदर्शन के बावजूद उन्हें आरसीबी की टीम ने रिटेन नहीं किया था, जिस वजह से ये गेंदबाज अब सभी फ्रेंचाइजी के लिए ऑक्शन टेबल पर उपलब्ध रहेंगा।

31 साल के हर्षल पटेल के पिछले सीजन के प्रदर्शन को देखते हुए इस साल सभी फ्रेंचाइजी उनके लिए बोली लगाती नज़र आ सकती है। लेकिन इससे पहले इस गेंदबाज ने इस बात का खुलासा किया है कि पिछले साल आरसीबी की टीम में चुने जाने के बाद विराट कोहली(Virat Kohli) ने उन्हें मैसेज करके क्या कहा था।

हर्षल पटेल ने इएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत करते खुलासा किया है कि कैसे आरसीबी में चुने जाने के बाद विराट कोहली ने उन्हें मैसेज करके कहा था कि वो सारे मैच खेलने वाले हैं। पटेल ने कहा 'जिस वक्त मुझे आरसीबी की टीम ने ट्रेड किया, विराट कोहली ने मुझे मैसेज भेजा और कहा आप सभी मैच खेलने जा रहे हो। विराट के इस मैसेज से मुझे काफी ज्यादा आत्मविश्वास मिला था।' इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें इस बात का पूरा विश्वास था कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वो इसका अधिकतम लाभ उठाएंगे।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

इस दौरान उन्होंने रिटेन ना किये जाने पर भी अपनी राय रखी उन्होंने कहा कि 'मेरा मानना है कि आईपीएल में जो कुछ होता है, चाहे कोई आपको रिटेन करे या आपको जाने दे। आपको इसे व्यक्तिगत रूप से नहीं लेना चाहिए। वे फैसले इस आधार पर नहीं लिए जाते कि वो आपको एक व्यक्ति के रूप में पसंद करते हैं या नहीं? वो सब इस बारे में है कि आप उस सेट-अप में कैसा योगदान कर रहे हो और अगर उन्हें लगता है कि आप जिस तरह वे चाहते हैं वैसा आप योगदान नहीं दे सकते तो आप उनके लिए वेल्यूएबेल नहीं हैं और आपको ऐसी टीम के साथ ट्रेड किया जाएगा जिसके पास आपके लिए भूमिका होगी।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें