विराट कोहली VHT में 1 रन बनाते ही रचेंगे इतिहास, सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे भारतीय

Updated: Tue, Dec 23 2025 18:36 IST
Image Source: Google

विराट कोहली करीब 14 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करने जा रहे हैं और इस टूर्नामेंट में उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड जुड़ सकता है। लिस्ट ए क्रिकेट में कोहली ऐतिहासिक आंकड़े के बेहद करीब खड़े हैं, जिसे अब तक सिर्फ एक ही भारतीय बल्लेबाज हासिल कर पाया है। अब सबकी नजर इस बात पर रहेगी कि कोहली इस मौके को कैसे यादगार बनाते हैं।

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में एक बार फिर दिल्ली की ओर से खेलते नजर आएंगे। कोहली करीब 14 साल बाद इस प्रतिष्ठित घरेलू 50 ओवर टूर्नामेंट में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 2009-10 सीजन में दिल्ली की कप्तानी भी की थी।

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में उतरते ही विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। कोहली लिस्ट ए क्रिकेट में 15999 रन बना चुके हैं और जैसे ही वह 1 रन बनाएंगे, 16000 रन पूरे कर लेंगे। इसके साथ ही वह सचिन तेंदुलकर के बाद लिस्ट ए क्रिकेट में यह आंकड़ा छूने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

लिस्ट ए क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 538 पारियों में 21999 रन बनाए थे। वहीं विराट कोहली ने सिर्फ 329 पारियों में 15999 रन बना लिए हैं, जो उनकी निरंतरता और क्लास को दर्शाता है।

भारत के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:

  1. सचिन तेंदुलकर – 538 पारियों में 21,999 रन
  2. विराट कोहली – 329 पारियों में 15,999 रन
  3. सौरव गांगुली – 421 पारियों में 15,622 रन
  4. राहुल द्रविड़ – 416 पारियों में 15,721 रन
  5. रोहित शर्मा – 338 पारियों में 13,758 रन
Also Read: LIVE Cricket Score

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आगाज 24 दिसंबर से होगा, जिसमें सभी 32 टीमें हिस्सा लेंगी। दिल्ली की टीम अपने पहले मुकाबले में आंध्र प्रदेश से भिड़ेगी, जबकि रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई टीम सिक्किम के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। सभी की नजरें विराट कोहली पर होंगी, जो घरेलू क्रिकेट में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के बेहद करीब हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें