RCB फैंस के लिए खुशखबरी, IPL 2025 में कप्तानी करेंगे Virat Kohli

Updated: Wed, Oct 30 2024 17:56 IST
Virat Kohli

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के आगामी सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खेमे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये दावा किया जा रहा है कि IPL 2025 में विराट कोहली एक बार फिर कप्तानी का पद संभालने वाले हैं।

जी हां, ऐसा ही है। TOI की रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली और आरसीबी फ्रेंचाइजी के बीच इस मुद्दे पर बात भी हो गई है और विराट एक बार फिर टीम की कमान संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। गौरतलब है कि इससे पहले उन्होंने साल 2013 से लेकर साल 2021 तक आरसीबी की कैप्टेंसी की थी, लेकिन फिर उन्होंने अचानक ये पद छोड़ने का फैसला कर दिया था।

ये भी जान लीजिए कि पिछले दो सीजन से आरसीबी की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस कर रहे हैं। उनकी लीडरशिप में आईपीएल 2024 में तो आरसीबी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी किया था। हालांकि वो अब 40 साल के हो गए हैं जिस वज़ह से शायद मैनेजमेंट उन्हें आगामी सीजन के लिए कप्तान के तौर पर नहीं देख रही है।

ये भी जान लीजिए कि आईपीएल को शुरू हुए 17 साल हो गए हैं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अब तक ये टूर्नामेंट एक बार भी नहीं जीत सकी। ऐसे में ये साफ है कि अगर विराट को एक बार फिर टीम की कैप्टेंसी मिलती है तो वो किसी भी हाल में आरसीबी को चैंपियन बनाना चाहेंगे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर आईपीएल में विराट कोहली के आंकड़ों की तो वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 252 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उनके बैट से 8 शतक और 55 अर्धशतक के दम पर 8004 रन निकले हैं। विराट के अलावा कोई भी दूसरा खिलाड़ी आईपीएल में 8000 रन तो छोड़ों 7000 रन तक के आंकड़ें तक भी नहीं पहुंच पाया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें