अचानक से कोहली को याद आए धोनी, याद दिलाई 2016 वर्ल्ड टी-20 के मैच की एक दिलचस्प घटना !

Updated: Thu, Sep 12 2019 11:54 IST
Twitter

12 सितंबर। इस समय धोनी क्रिकेट के मैदान से दूर हैं वहीं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली 15 सितंबर से धर्मशाला में टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे

आपको बता दें अचानक से कोहली को धोनी की याद आ गई है। कोहली ने एक स्पेशल ट्विट में धोनी के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की और ट्विट में लिखा है कि ''एक गेम जो मैं कभी नहीं भूल सकता, वह स्पेशल रात थी. इस शख्स ने मुझे इतना भगाया, जैसे मेरा फिटनेस टेस्ट हो'

कोहली ने जो फोटो ट्विटर पर पोस्ट किया है वो साल 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान का है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन चेस करके जीत हासिल की थी। 

उस मैच में कोहली ने 51 गेंद पर 82 रन की पारी खेली थी और धोनी के साथ 67 रन की पार्टनरशिप कर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस मैच में धोनी ने चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई थी और सेमीफाइनल में पहुंचाया था। हालांकि सेमीफाइनल में भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ हार नसीब हुई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें