कोहली की टेस्ट कप्तानी को लेकर इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया सनसनीखेज बयान, कहा- वो थोड़े और समय तक.....

Updated: Sun, Aug 25 2024 22:44 IST
Image Source: Google

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) ने हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट कप्तान पद छोड़ने के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। कोहली लंबे समय तक भारतीय टीम की कप्तान करना जारी रख सकते थे। आपको बता दे कि 2022 में कोहली से उनकी कप्तान की भूमिका छीन ली गई क्योंकि उन्होंने सितंबर 2021 में टी20 इंटरनेशनल की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके अलावा कोहली का कहना था कि कप्तानी के फैसले में बदलाव पर मैनेजमेंट की ओर से कोई सही कम्युनिकेशन नहीं था।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर बांगड़ ने कहा कि, "मेरा निजी तौर पर मानना ​​है कि उन्हें (विराट कोहली को) थोड़े लंबे समय तक टेस्ट कप्तान बने रहना चाहिए था। उन्होंने संभवत: 65 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की, और एक चीज जो मुझे लगता है वह यह है कि वह संभवत: लंबे समय तक टेस्ट कप्तान बने रह सकते थे।"

2022 में बीसीसीआई अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली ने कहा था कि बोर्ड ने कोहली से टी20 इंटरनेशनल का कप्तान बने रहने का अनुरोध किया था। कोहली ने इसे नहीं माना। चयनकर्ता सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए दो अलग-अलग कप्तान रखने के लिए तैयार नहीं थे। हालाँकि कोहली ने इन सभी बातों का खंडन किया। 

कोहली ने कहा कि, "जो फैसला लिया गया उसके बारे में जो कम्युनिकेट हुआ, उसके बारे में जो कुछ भी कहा गया वह गलत था। जब मैंने टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया तो सबसे पहले बीसीसीआई से संपर्क किया। मैंने उन्हें अपने कारण और दृष्टिकोण बताया। मुझसे यह नहीं कहा गया कि मुझे टी20 कप्तान का पद नहीं छोड़ना चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा कि, "इसका बहुत अच्छा स्वागत हुआ। कोई ऑफेंस या झिझक नहीं थी। इसे सही दिशा में एक प्रगतिशील कदम माना गया। उस समय, मैंने यह भी बताया था कि मैं वनडे और टेस्ट दोनों में कप्तान बने रहना चाहूंगा, जब तक कि पदाधिकारियों और चयनकर्ताओं को यह न लगे कि मुझे यह जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए। मैंने कॉल पर इसे साफ़ कर दिया। मैंने उन्हें विकल्प दिया था और फैसला उन पर छोड़ दिया था।"

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान है। उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की है जिसमें उन्होंने 40 मैच जीते है जबकि 17 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 11 मैच ड्रा रहे है। कोहली की कप्तानी में भारत कभी आईसीसी खिताब नहीं जीत पाया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें