VIDEO: मेहदी हसन मिराज ने गिफ्ट किया विराट को बैट, कोहली ने भी बंगाली में बोलकर लूटा मेला

Updated: Thu, Oct 03 2024 12:11 IST
Image Source: Google

भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लाइमलाइट में रहने के लिए किसी खास वजह की जरूरत नहीं होती है लेकिन इस समय वो एक अलग वजह के चलते सुर्खियों में हैं। बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने विराट कोहली को एक बल्ला गिफ्ट किया और इस दौरान विराट ने बंगाली में बोलकर मिराज के बल्ले का प्रचार किया।

भारत और बांग्लादेश के बीच हाल ही में संपन्न दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद, दोनों क्रिकेटर्स ने मुलाकात की और इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो की शुरुआत में ही विराट कोहली ने बंगाली बोलकर मेला लूट लिया। मेहदी हसन मिराज ने ये खुलासा भी किया कि विराट कोहली पहले भी इस निर्माता के बल्ले का उपयोग करने का आनंद लेते थे।

मेहदी के खुलासे के जवाब में, विराट कोहली ने बंगाली में चुटकी लेते हुए कहा, "एमकेएस बल्ला, खूब भालो अच्छी" (एमकेएस बल्ला, ये बहुत अच्छा है)। बहुत अच्छा बल्ला, अच्छा काम करते रहो। आप बहुत अच्छी गुणवत्ता वाले बल्ले बनाते हैं। इस काम को जारी रखो और क्रिकेटरों को गुणवत्तापूर्ण बल्ले प्रदान करो।"

मेहदी हसन मिराज इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से भी मिले और उन्हें भी मिराज ने इसी निर्माता का बल्ला उपहार में दिया। रोहित ने मेहदी को शुभकामनाएं दीं और बताया कि बांग्लादेश के इस ऑलराउंडर ने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी खुद की बैट कंपनी शुरू की है। रोहित ने कहा, "मैं मेहदी को लंबे समय से जानता हूं। वो बहुत अच्छा क्रिकेटर है और मुझे उस पर गर्व है कि उसने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर अपनी खुद की बैट कंपनी शुरू की है। मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं। भगवान उसे सफलता प्रदान करें। मुझे उम्मीद है कि ये कंपनी बाकी सभी से आगे निकल जाएगी।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि भारत ने मंगलवार को टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगभग जगह पक्की कर ली। कानपुर के ग्रीन पार्क में बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण टेस्ट मैच के ढाई दिन हारने के बावजूद भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें