कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का विराट रिकॉर्ड, धोनी, गांगुली रह गए पीछे

Updated: Thu, Nov 17 2016 16:28 IST

17 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में जारी दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया । एंडरसन की गेंद पर 2 रन दौड़कर टेस्ट करियर का 14वां शतक पूरा किया। अंग्रेजो के खिलाफ चली कोहली की "विराट गिरी" रच दिया ऐतिहासिक कारनामा

इसके साथ ही वह भारत की टेस्ट टीम के कप्तान के तौर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर यह उनका सातवां टेस्ट शतक है। उन्होंने 30 पारियों में यह कमाल किया है। पुजारा का धमाका, राहुल द्रविड़ और सचिन की कर ली बराबरी

इस मामले में उनसे आगे महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और मोहम्मद अजहरूद्दीन हैं। गावस्कर ने कप्तान के तौर पर 74 पारियों में 11 शतक और अजहरूद्दीन ने 68 पारियों में 9 शतक जड़े हैं। सचिन तेंदुलकर ने भी कप्तान के तौर पर सात शतक जड़े हैं। लेकिन इसके लिए उन्होंने 43 पारियां खेली। लाइव मैच में पुजारा पर भड़के कोहली, दिया ऐसा निर्देश: VIDEO

भारत के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक बतौर कप्तान 

बल्लेबाज पारी शतक
गावस्कर 74 11
अजहर 68 9
कोहली 30 7
तेंदुलकर  43 7
पटौदी 73 5
गांगुली 75 5

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें