IPL 2021: RCB में शामिल हुआ 6 फीट 5 इंच लंबा सिंगापुरी बल्लेबाज, '20 गेंदों में ठोके थे 102 रन'

Updated: Sat, Aug 21 2021 16:11 IST
tim david (Image Source: Google)

IPL 2021: आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के लिए विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने  सिंगापुर के ऑलराउंडर टिम डेविड (Tim David) को अपनी टीम में शामिल किया है। आरसीबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। 6 फीट 5 इंच लंबे टिम डेविड आईपीएल का हिस्सा बनने वाले सिंगापुर के पहले खिलाड़ी हैं।

टिम डेविड ने रॉयल लंदन वनडे कप में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए काफी सुर्खियां बटोरी थीं। ओवल के मैदान पर सरे काउंटी क्रिकेट क्लब और यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मुकाबले में  टिम डेविड ने चौके-छक्कों की बरसात कर दी थी। टिम डेविड ने 70 गेंदों पर नाबाद 140 रनों की पारी खेली थी।

25 साल के टिम डेविड ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 140 रनों की अपनी पारी में 9 चौके और 11 छक्के लगाए। अगर सिर्फ बाउंड्री रन ही कांउट करें तो उन्होनें महज 20 गेंदो पर ही 102 रन बना डाले थे। यह कारनामा उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए किया था। ऐसे में उनके आ जाने से बैंगलोर की टीम का मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत होगा।

टिम डेविड ने अब तक 11 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 47.67 की धामकेदार औसत से 429 रन बनाए हैं। टिम डेविड की स्ट्राइक रेट भी 157.72 की है। वहीं इन 11 मैचों में टिम डेविड के खाते में 5 विकेट भी आए हैं। बता दें कि आरसीबी ने अप्रैल और मई में हुए आईपीएल के पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन किया था। 7 मैच में 5 जीत के साथ आरसीबी पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज़ है।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें