विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के दिए संकेत? बोले- शायद अब एक और ऑस्ट्रेलिया दौरा ना हो

Updated: Sat, Mar 15 2025 20:14 IST
Image Source: X

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने भविष्य को लेकर बड़ा खुलासा किया है, जिससे फैंस के बीच हलचल मच गई है। शनिवार (15 मार्च) को आरसीबी इनोवेशन लैब के एक कार्यक्रम में कोहली ने कहा, "मुमकिन है कि मेरे करियर में अब एक और ऑस्ट्रेलिया दौरा ना हो, इसलिए मैं अब तक के सफर से संतुष्ट हूं।"

36 वर्षीय कोहली का यह बयान टेस्ट क्रिकेट से उनके संभावित संन्यास की ओर इशारा करता है। ऑस्ट्रेलिया में उनके कई यादगार प्रदर्शन रहे हैं, जहां उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से भारतीय टीम को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई हैं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि कोहली खुद को धीरे-धीरे सफेद गेंद क्रिकेट तक सीमित कर सकते हैं।

रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे विराट?
जब उनसे क्रिकेट के बाद की जिंदगी को लेकर सवाल किया गया तो कोहली ने ईमानदारी से जवाब दिया, "मुझे सच में नहीं पता कि मैं रिटायरमेंट के बाद क्या करूंगा। हाल ही में मैंने अपने एक साथी खिलाड़ी से यही सवाल किया था, और उसने भी यही जवाब दिया। हां, लेकिन शायद बहुत घूमना चाहूंगा।"

भारत की हालिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत पर बात करते हुए कोहली ने बताया कि टीम इंडिया ने बाकी टीमों की तुलना में कंडीशंस को बेहतर तरीके से अपनाया, जिससे खिताब जीतना संभव हो पाया। उन्होंने कहा, "हमने परिस्थितियों को दूसरों से बेहतर समझा, इसीलिए चैंपियंस ट्रॉफी जीत सके।"

कोहली ने महिला क्रिकेट के भविष्य और वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की अहमियत पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, "WPL और महिला क्रिकेट आगे बढ़ेगा। अगर भारत को एक खेल राष्ट्र बनना है, तो सिर्फ पुरुषों के खेल पर ध्यान देने से काम नहीं चलेगा।"

साथ ही, क्रिकेट के 2028 लॉस एंजेलेस ओलंपिक्स में शामिल किए जाने पर कोहली ने खुशी जताई। "क्रिकेट का ओलंपिक्स का हिस्सा बनना शानदार मौका है। अगर हम वहां से मेडल लेकर आते हैं, तो यह टीम इंडिया के लिए गर्व की बात होगी।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

फिलहाल कोहली अपने रिटायरमेंट से ज्यादा आने वाले आईपीएल 2025 सीजन पर ध्यान दे रहे हैं। उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अपना पहला मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेलेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें