अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं विराट कोहली BREAKING
24 मार्च, नई दिल्ली (CRIKCETNMORE)। भारत की टीम जून में अफगानिस्तान के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच खेलेगा। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का यह पहला टेस्ट मैच है। इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा।
ऐसे में क्रिकेट फैन्स के लिए एक बड़ी खबर है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर की मानें तो विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच में नहीं खेलेगें। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
वो उस दौरान इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने के बारे में सोच रहे हैं। खबरों की मानें तो विराट कोहली सर्रे के लिए काउंटी क्रिकेट में शिरकत करेगें। इस फैसले के पीछे वजह बताई जा रही है कि जून में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है।
ऐसे में विराट कोहली इंग्लैंड सीरीज से पहले इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलकर अपनी बल्लेबाजी को और भी दुरस्त करने की कोशिश करेगें। आपको बता दें कि पुजारा भी काउटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होगें।
वैसे इस समय विराट कोहली का पूरा फोकस आईपीएल को लेकर है। इस बार कोहली की कप्तानी में फैन्स को उम्मीद है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम खिताब जीतने में सफल रहेगी। आईपीएल 2018 का आगाज 7 अप्रैल से होने वाल है।