VIDEO: रॉकेट की रफ्तार से आ रही थी बॉल, लेकिन विराट कोहली ने पकड़ लिया बवाल कैच
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे में बेशक बल्ले से फ्लॉप रहे हों लेकिन वो तीसरे वनडे में जब फील्ड पर उतरे तो उनमें एक अलग ही जोश नजर आया। वो तीसरे वनडे में पहले से कहीं ज़्यादा इन्वॉल्व्ड दिखे और तभी उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 23वें ओवर में मैथ्यू शॉर्ट का शानदार कैच पकड़कर हर किसी को हैरान कर दिया।
शॉर्ट के ज़ोरदार शॉट को रोकते हुए, शॉर्ट मिड-विकेट पर शानदार कैच लेने के बाद कोहली कुछ देर के लिए अपने ही रिफ्लेक्स से हैरान दिखे। उनके पास रिएक्ट करने के लिए मुश्किल से एक सेकंड था लेकिन उन्होंने इस समय में इस कैच को लेकर बता दिया कि वो अभी भी कितने फिट हैं और भारतीय टीम के लिए बल्ले के साथ-साथ फीलडिंग में भी योगदान दे सकते हैं।
कोहली का कमाल यहीं नहीं रुका और अगले ही ओवर में, उन्होंने एक और तेज़ फील्डिंग की। कोहली ने एक ज़ोरदार कवर ड्राइव को रोका और पूरे स्टेडियम में "कोहली, कोहली!" के नारे गूंजने लगे। ये कैच कोहली का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 163वां कैच था, जिससे वो ऑल-टाइम लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से तीन कदम आगे निकल गए। इस समय कोहली श्रीलंका के महेला जयवर्धने 218 कैच के साथ टॉप पर बने हुए हैं।
इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है-
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग XI): मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कॉनली, मिचेल ओवेन, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल(विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा