Lord’s Test: विराट कोहली इंग्लैंड में 8वीं बार हारे टॉस, टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Thu, Aug 12 2021 16:37 IST
Virat Kohli toss record vs England in Tests (Image Source: Twitter)

एतेहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसके साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की इंग्लैंड में टॉस के मामले में खराब किस्मत जारी है। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान के तौर पर कोहली इंग्लैंड में एक भी बार टॉस नहीं जीते हैं। 

कोहली की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड की सरजमीं पर 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वह सभी मैचों में टॉस हारे हैं। 2018 के इंग्लैंड दौरे पर पांचों टेस्ट में कोहली टॉस हारे थे। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी वह टॉस हारे।

मौजूदा सीरीज के शुरूआती दोनों टेस्ट मैच में भी कोहली टॉस हारे हैं। कोहली अकेले ऐसे कप्तान हैं, जिन्होने एक देश में 8 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं और एक बार भी टॉस नहीं जीते हैं। 

बता दें कि कोहली का टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस का रिकॉर्ड खराब ही रहा है। कोहली की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 16 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वह 14 बार टॉस हारे हैं और सिर्फ 2 बार जीते हैं। 

दूसरे टेस्ट के के लिए प्लेइंग इलेवन में इंग्लैंड ने तीन और भारत ने एक बदलाव किया है। इंग्लैंड में जैक क्रॉली, डेन लॉरेंस और स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह मोइन अली, हसीब हमीद और मार्क वुड को मौका मिला है। इसके अलावा भारत की प्लेइंग इलेवन में चोटिल शार्दुल ठाकुर की जगह इशांत शर्मा को जगह मिली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें