तीसरे टी20 से पहले विराट कोहली ने कहा गेंद की जगह उन्हें 'छोले भटूरे' दिखाई देते हैं !
पुणे, 10 जनवरी| यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में आज भारत तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी। भारत इस समय सीरीज में 1-0 से आगे है और इस मैच को जीत वह सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं श्रीलंका बराबरी की कोशिश करेगी। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था जबकि दूसरे मैच में भारत ने जीत हासिल की थी।
भारत के लिए दूसरे मैच में जहां सब कुछ अच्छा रहा था वहीं श्रीलंका को हर विभाग में दिक्कतें आई थीं। आखिरी टी-20 से पहले भारतीय टीम ने जमकर अभ्यास किया है। इतना ही नहीं कोहली ने अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी करते हुए एक फोटो भी पोस्ट की है।
इस फोटो में कोहली बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं। इसके साथ - साथ इस फोटो पर कोहली ने जो कैप्शन लिखा है वो हास्यप्रद है। अपने कैप्शन में कोहली ने छोले भटूरे' का जिक्र किया है।
दरअसल कोहली ने बल्लेबाज के नजरीए से लिखा है कि 'गेंदबाज के हाथ से निकलती हुई गेंद और छोले भटूरे दोनों को ही एक जैसे फोकस की जरूरत होती है।' तीसरे टी-20 में विराट कोहली यदि एक रन बना पाने में सफल रहते हैं तो बतौर कप्तान वो इंटरनेशनल में 11 हजार रन पूरा करना का रिकॉर्ड बना लेंगे।