Virat Kohli के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, सेंचुरी ठोकने के बाद भी हार गई RCB

Updated: Sun, Apr 07 2024 13:14 IST
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते शनिवार (6 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 72 गेंदों पर नाबाद 113 रनों की पारी खेली। विराट ने गज़ब का शतक ठोका, हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम यानी आरसीबी ये मैच हार गई। यही वजह है अब विराट कोहली के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड हो गया है। 

हाशिम अमला का अनचाहा रिकॉर्ड विराट के नाम

दरअसल, विराट कोहली ने हाशिम अमला का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विराट की टीम उनके शतक के बावजूद तीन बार आईपीएल में मैच हारी है जिस वजह से ये रिकॉर्ड उनके नाम हो गया है। विराट कोहली से पहले ये रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम था हाशिम अमला ने अपनी टीम के हारे हुए दो मुकाबलों में शतक ठोका था। ये भी जान लीजिए कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उनके साथ भी दो बार ऐसा ही हुआ है।

ये भी पढ़ें: Shikhar Dhawan के नाम है ये शर्मनाक रिकॉर्ड, विराट कोहली भी हैं लिस्ट में शामिल

सुरेश रैना का तोड़ा महारिकॉर्ड

गौरतलब है कि विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में रियान पराग का कैच पकड़ते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना का महारिकॉर्ड तोड़ा है। दरअसल, विराट अब आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। वो आईपीएल में 110 कैच पकड़ चुके हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर सुरेश रैना है जिन्होंने आईपीएल में 109 कैच पकड़े हैं। वहीं कीरोन पोलार्ड के नाम 103 कैच दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli फिर हुए परेशान, आरसीबी की हालत देखकर चेहरे पर छलका दर्द; देखें VIDEO

आईपीएल में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

विराट कोहली आईपीएल में 7,500 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है। कोहली एकमात्र खिलाड़ी हैं जो आईपीएल के पहले सीजन (आरसीबी, 2008) से केवल एक फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें