'कुछ ऐसा घूमा समय का पहिया', पहले बाप और अब 12 साल बाद बेटे के खिलाफ खेलेंगे विराट कोहली

Updated: Wed, Jul 12 2023 15:30 IST
Image Source: Google

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज़ आज से होने वाला है। इस टेस्ट मैच के शुरू होते ही विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर द्वारा हासिल की गई एक अनोखी उपलब्धि की बराबरी कर लेंगे। कोहली क्रिकेट इतिहास में घर से दूर टेस्ट में पिता-पुत्र की जोड़ी के खिलाफ खेलने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन सकते हैं।

कोहली ने 2011 के कैरेबियाई दौरे के दौरान वेस्टइंडीज के दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल के खिलाफ खेला था और अब लगभग 12 साल बाद वो उनके बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। तेंदुलकर ने ये उपलब्धि 2011 में हासिल की थी जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शॉन मार्श का सामना किया था। लगभग 19 साल पहले उन्होंने उनके पिता ज्योफ मार्श के खिलाफ भी खेला था।

अब विराट कोहली भी कुछ ऐसा ही करने वाले हैं लेकिन ये तभी हो पाएगा जब तेज़नारायण पहले टेस्ट का हिस्सा होंगे, जोकि लगभग तय माना जा रहा है। अगर भारतीय टीम के इस दौरे की बात करें तो टीम इंडिया 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से शुरुआत करेगी और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन वनडे और पांच टी-20 मैच भी खेले जाएंगे।

Also Read: Live Scorecard

भारतीय टीम पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार के बाद, मैदान में उतरेगी और इस सीरीज के साथ ही नए वर्ल्ड चैंपियनशिप सर्कल की भी शुरुआत हो रही है ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का लक्ष्य जीत के साथ इस सर्कल की शुरुआत करने पर होगा। रोहित शर्मा पहले ही बता चुके हैं कि यशस्वी जायसवाल इस टेस्ट के जरिए डेब्यू करते हुए दिखेंगे जबकि युवा शुभमन गिल नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें