इस दिग्गज क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी, विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में मारेंगे 100 शतक

Updated: Wed, Jan 16 2019 13:12 IST
Twitter

16 जनवरी,(CRICKETNMORE)। विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत भारतीय टीम ने एडिलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में 6 विकेट से जीत दर्ज की औऱ तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की। 

इस शानदार पारी के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दी ने भविष्यवाणी की है कि अगर कोहली अपने बाकी करियर के दौरान फिट रहते हैं तो वह 100 इंटरनेशनल शतक जड़ेंगे। 

अजहरुद्दी ने टीवी चैनल आजतक से बातचीत में कहा, “ विराट कोहली में बहुत अच्छी स्थिरता है। अगर वह फिट रहते हैं तो 100 शतक जड़ेगे। स्थिरता के मामले में वह कई महान खिलाड़ियों से बहुत आगे हैं। कोहली एक महान खिलाड़ी है औऱ जब भी वह शतक जड़ता है तो टीम इंडिया बहुत कम हारती है।”

बता दें कोहली ने एडिलेड में अपने वनडे करियर का 39वां और इंटरनेशनल करियर का 64वां शतक जड़ा था। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ने के मामले में कुमार संगाकारा को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। संगाकारा के नाम 63 इंटरनेशनल शतक दर्ज हैं। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें