विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड, कर लेंगे धोनी,सचिन की बराबरी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
© BCCI

12 जुलाई, (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक खास मुकाम हासिल कर लेंगे। 

यह मुकाबला बतौर कप्तान उनका 50वां वनडे मैच होगा। वह यह कीर्तिमान बनाने वाले भारत के सातवें कप्तान हैं। उनसे पहले एमएस धोनी (199 मैच), मोहम्मद अजहरूद्दीन (174 मैच), सौरव गांगुली (147 मैच), राहुल द्रविड़ (79 मैच), कपिल देव (74 मैच), सचिन तेंदुलकर (73 मैच) ने 50 या उससे ज्यादा मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है। 

रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS

विराट ने अपने कप्तानी की शुरुआत तो साल 2013 में ही कर ली थी लेकिन साल 2017 में धोनी के वनडे कप्तानी छोड़ने के साथ ही वो भारतीय टीम के नियमित कप्तान के रूप में नियुक्त किये गए। कोहली ने  भारत के लिए अभी तक कुल 49 वनडे मैचों में कप्तानी की है जिसमें उन्हें 38  मैचों में सफलता तो वही 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच बेनतीजा रहा ।  आज कोहली बतौर कप्तान अपना 50 वा मुकबला खेलने उतरेंगे और वो चाहेंगे की इस मैच में भारत एक जोरदार  जीत हासिल करे।   

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें