IND vs WI: विराट कोहली के पास अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, करना होगा ये कारनामा

Updated: Thu, Nov 01 2018 12:37 IST
© IANS

1 नवंबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। कोहली अगर 139 रन बना लेते हैं तो वह एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देंगे। 

अब तक खेले गए चार वनडे मैचों में कोहली तीन शतकों के दम पर 420 रन बना चुके हैं। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 157 रन रहा है।  ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2018 में खेली गई 6 वनडे मैचों की सीरीज में तीन शतकों के दम पर 558 रन बनाए थे। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 160 रन रहा था। इस मामले में उनके बाद पाकिस्तान के फखर जमान है। फखर ने जुलाई 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में 515 रन बनाए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें