भारत की जीत से खुश हुए रन मशीन कोहली, युवा खिलाड़ियों के लिए कह दी ये बड़ी बात

Updated: Mon, Feb 26 2024 18:33 IST
Image Source: Google

भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच में चौथे दिन 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ 5 मैचों की सीरीज पर भारत ने 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। अब भारत की सीरीज जीत पर रन मशीन विराट कोहली ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की तारीफ की। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से व्यक्तिगत कारणों से नाम वापस ले लिया था। हाल ही में खुलासा हुआ कि उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने एक बेटे को जन्म दिया है। 

कोहली ने ट्विटर (अब एक्स) पर लिखा, "हां!!! भारत। हमारी युवा टीम द्वारा अभूतपूर्व सीरीज जीत। धैर्य, दृढ़ संकल्प और लचीलापन (resilience) दिखाया।" इस मैच में डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की। इसके बाद बल्ले से यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल ने बल्ले से कमाल दिखाया। दूसरी पारी में गेंद से कुलदीप यादव और फिर बल्ले से जुरेल और शुभमन गिल हों, युवाओं के प्रदर्शन से पता चलता है कि भारत इस शानदार लय में है। विराट कोहली, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में युवा खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन सराहनीय है। 

चौथा दिन की शुरुआत हुई तो सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी करते हुए अच्छी शुरुआत दी। इसके बाद इंग्लैंड ने वापसी की और भारत का स्कोर 5 विकेट खोकर 120 रन हो गया। भारत के लिए 191 रन का लक्ष्य मुश्किल लग रहा था लेकिन गिल और जुरेल ने छठे विकेट के लिए 72* (136) रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलवा दी। 

Also Read: Live Score

दूसरी पारी में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 55(81) रन कप्तान रोहित ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं शुभमन 124 गेंद में 2 छक्के की मदद से 52 रन बनाकर नाबाद रहे। पहली पारी में 90 रन बनाने वाले जुरेल ने दूसरी पारी में 77 गेंद में 2 चौको की मदद से 39 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड पहली पारी में 353 और भारत 307 के स्कोर पर ढेर हो गयी थी। इंग्लैंड दूसरी पारी में 145 के स्कोर पर सिमट गया था। वहीं भारत ने 61 ओवर में 5 विकेट खोकर और 192 रन बनाकर मैच जीत लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें