एरॉन फिच ने की विराट औऱ स्मिथ की तारीफ, बोले पूरी दुनिया में दोनों ने बनाया है बल्ले का दबदबा

Updated: Wed, Jun 10 2020 20:52 IST
Google Search

मेलबर्न, 10 जून| ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि विराट कोहली और स्टीव स्मिथ पूरे विश्व में किसी भी स्थिति में बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं और यही बात उन्हें बाकी बल्लेबाजों से अलग करती है। 

फिंच ने स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू में कहा, "मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में विराट और स्मिथ का रिकार्ड घर और बाहर दोनों जगह शानदार है। कुछ साल पहले विराट को इंग्लैंड में जेम्स एंडरसन के सामने परेशानी हुई थी, लेकिन 2018 में उन्होंने वापसी की और सीरीज में अपना दबदबा दिखाया।"

उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो स्मिथ ने अभी तक कहीं भी संघर्ष नहीं किया है। वह बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ी हैं। एक जो चीज है इन दोनों में जो उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग करती है वो यह है कि यह लोग पूरे विश्व में अपना दबदबा दिखाते हैं।"

उन्होंने कहा, "अपने देश में दबदबा दिखाना अलग बात है, क्योंकि पिचों पर आप सहज होते हो। पूरे विश्व में ऐसा प्रदर्शन करना बेहद शानदार है। कई बार वो जल्दी आउट हो जाते हैं लेकिन यह क्रिकेट है। लेकिन ऐसा कम होता है। जब वो खेलते हैं तो लंबा खेलते हैं।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें