VIDEO: आउट होने के बाद क्रीज़ में ही खड़े रहे विराट, 10 सेकेंड तक नहीं हुआ यकीन

Updated: Sun, Jan 23 2022 21:42 IST
Image Source: Google

भारत को वनडे सीरीज के तीसरे मैच में जीत दर्ज करने के लिए 288 रनों की जरूरत है। वनडे सीरीज में भारतीय टीम अब तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है, ऐसे में सभी फैंस की निगाहें एक बार फिर विराट कोहली पर थी। 

कोहली ने इस मैच में भी फैंस की उम्मीदों को नहीं तोड़ा और शानदार अर्धशतक लगाया, लेकिन जब वो पूरी लय में नज़र आ रहे थे तभी साउथ अफ्रीकी गेंदबाज केशव महाराज ने अपनी फिरकी में फंसाकर विराट को पेवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया। महाराज की इस बॉल पर विराट पूरी तरह भौचक्के रह गए और आउट होने के बाद काफी निराश नज़र आए। विराट आउट होने के बाद इतना हैरान थे कि वो 10 सेंकड तक मैदान पर ही खड़े दिखे।

दरअसल ये घटना मैच के 32 ओवर में घटी। ये ओवर केशव महाराज करने आए थे। भारतीय टीम 4 विकेट गवां चुकी थी और कोहली के साथ श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान कोहली पूरी लय में नज़र आए रहे थे और अर्धशतक भी पूरा कर चुके थे। लेकिन केशव महाराज के ओवर की चौथी बॉल पिच पर पड़ने के बाद ऐसे घूमी की विराट कोहली भी इसे समझ नहीं पाए। इस बॉल पर विराट के बल्ले का किनारा लगा और उनका कैच घेरे के अंदर कप्तान टेम्बा बावुमा ने पकड़ लिया। विराट आउट होने के बाद काफी हैरान नज़र आए और निराश चेहरे के साथ पेवेलियन की तरफ लौट गए।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

कोहली ने अपनी पारी के दौरान 85 बॉल का सामना करते हुए पांच चौके की मदद से 65 रनों की पारी खेली। लेकिन अब विराट के आउट के बाद टीम मुश्किलों में नज़र आ रही है। खबर लिखे जाने तक टीम ने 6 विकेटो के नुकसान पर 210 रन बना लिए हैं,   पिच पर दीपक चाहर और जयंत यादव की जोड़ी बल्लेबाजी कर रही है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें