तुम थोड़ा झूठ... मुथैया मुरलीधरन ने सेमीफाइनल के लिए नहीं चुनी श्रीलंकाई टीम; सहवाग ने ले लिये मजे

Updated: Tue, Jun 27 2023 17:19 IST
तुम थोड़ा झूठ... मुथैया मुरलीधरन ने सेमीफाइनल के लिए नहीं चुनी श्रीलंका टीम; सहवाग ने ले लिये मजे (Image Source: Google)

ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है। इस साल यह बड़ा टूर्नामेंट भारत में 5 अक्टूबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा। इसी बीच अब टूर्नामेंट को लेकर भविष्यवाणी करने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। श्रीलंका टीम के दिग्गज गेंदबाज़ मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने भी टूर्नामेंट को लेकर उन चार टीमों का चुनाव किया है जो उनके अनुसार इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल खेल सकती है।

मुथैया मुरलीधरन का मानना है कि इस साल भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया... यह चार टीमें सेमीफाइनल तक पहुंचेगी। गौर करने वाली बात यह है कि मुरलीधरन ने यहां श्रीलंका टीम का नाम नहीं लिया। यही वजह है वीरेंद्र सहवाग ने अपने श्रीलंकाई दोस्त यानी मुथैया मुरलीधरन से मजे लिये हैं।

दरअसल, जब मुरलीधरन से यह सवाल किया गया कि वो चार टीमें कौनसी होंगी जो इस साल सेमीफाइनल खेल सकती है। तब मुरलीधरन ने श्रीलंका का नाम नहीं लिया। यहां वीरेंद्र सहवाग ने मुरलीधरन को छेड़ा। सहवाग बोले, 'मुरली यहां तुम थोड़ा झूठ बोल सकते हो और श्रीलंका को यहां जोड़ सकते हो।'

यह भी पढ़ें: अंधविश्वास में विश्वास करते हैं MS Dhoni, वर्ल्ड कप 2011 से जुड़ी ये बात जानकर आप भी हो जाओगे हैरान

बता दें कि बीते समय में श्रीलंका की टीम उतनी मजबूत नज़र नहीं आई है जितना वह पहले हुआ करती थी। हालांकि आखिरी एशिया कप श्रीलंका (अपने घर पर) ने ही जीता था। ऐसे में लंकाई फैंस यह उम्मीद करेंगे कि इस साल वनडे वर्ल्ड कप में उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करे। श्रीलंका के पास इस टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाने का एक अच्छा मौका होगा क्योंकि इस साल यह टूर्नामेंट एशियाई कंट्री (भारत) में खेला जा रहा है। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि बड़े टूर्नामेंट में श्रीलंका की टीम कुछ खास करके दिखा पाती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें