3 भारतीय खिलाड़ी जो 99 रनों पर बैटिंग करते हुए भी मारेंगे सिर्फ छ्क्का, नहीं समझते नर्वस 90s का मतलब
नर्वस 90s में कई दिग्गज बल्लेबाज़ों का स्ट्राइक रेट कम हो जाता है, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो इन परिस्थितियों के बावजूद सिर्फ ओर सिर्फ हवाई फायर करते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे ऐसे ही 3 भारतीय बल्लेबाज़ों के नाम जो अगर 99 रनों पर भी बल्लेबाज़ी करें तो भी सिर्फ और सिर्फ छक्का ही मारना चाहेंगे।
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)
भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग अपनी इनिंग की पहली गेंद से विपक्षी गेंदबाज़ों पर अटैक करते थे। सहवाग, एक ऐसे बल्लेबाज़ थे जिनका यह मानना होता था कि अटैक ही सबसे अच्छा डिफेंस है। सहवाग के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 38 शतक दर्ज हैं। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने अपने करियर में सिर्फ शतक ही नहीं बल्कि दोहरे और तीसरे शतक भी जड़े हैं।
सहवाग उन बल्लेबाज़ों में से एक है, जो नर्वस 90s का मतलब नहीं समझते थे और अपने शतक के करीब होते हुए भी छक्का जड़ने का दम रखते थे।
ईशान किशन (Ishan Kishan)
24 वर्षीय बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ भी सहवाग वाली खूबी रखते हैं। हाल में ईशान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच में 89 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस मैच में वह अपने शतक के काफी करीब थे, लेकिन उन्होंने बड़ा शॉट मारने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया।
मैच के बाद ईशान ने कहा कि मैं आसानी से छक्के मार सकता हूं, इसलिए स्ट्राइक रोटेट करने में ज्यादा ध्यान नहीं देता। बता दें कि आईपीएल में भी ईशान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रनों का रहा है और वह भी नर्वस 90s जैसी परिस्थितियों में गेंदबाज़ को छक्का जड़ने का जिगरा रखते हैं।
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)
22 साल के पृथ्वी शॉ भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं जो स्ट्राइक रोटेट करने में कम ही भरोसा दिखाते हैं। शॉ बड़े शॉट मारने से बिल्कुल भी परहेज नहीं करते हैं। इंटरनेशनल लेवल पर पृथ्वी का करियर अभी बहुत ज्यादा खास नहीं रहा है, लेकिन अपने छोटे करियर में उनका स्ट्राइक रेट टेस्ट में 86 और वनडे में 119.7 का है।
Also Read: Live Cricket Scorecard
सितारो से सजी दुनिया की सबसे कठिन लीग आईपीएल में भी पृथ्वी ने 147.4 की स्ट्राइक रेट से अब तक 1077 रन जड़े हैं। यह छोटे कद का खिलाड़ी भी 90s में बल्लेबाज़ी करते हुए छक्के मारने का दम रखता है। आईपीएल में शॉ का टॉप स्कोर 99 का रहा है।