IPL 2021: वीरेंद्र सहवाग ने जताई इच्छा, पंजाब किंग्स का यह बल्लेबाज टी-20 में जड़े शतक

Updated: Sun, May 16 2021 12:32 IST
Image Source: Google

आईपीएल का 14वां सीजन बायोबबल में कोरोना प्रवेश के कारण स्थगित हो गया है। हालांकि इस साल कई टीमों की तरफ से कुछ युवा खिलाड़ियों ने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया और कई क्रिकेट दिग्गजों का दिल जीता।

इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले शाहरुख खान के लिए तारीफों के पुल बांधे है। यहां तक सहवाग ने ये कह दिया है कि शाहरख को खेलता हुए देख युवा कीरोन पोलार्ड की याद आती है।

सहवाग इस खिलाड़ि से इतने प्रभावित है कि वह वो चाहते है कि शाहरुख खान टी-20 मैचों में एक जोड़दार शतक भी जमाए।

क्रिकबज के एक स्पेशल शो में वीरेंद्र सहवाग ने इस खिलाड़ी के बारे में कहा,"वह मुझे युवा कीरोन पोलार्ड की याद दिलाते है जब वह आईपीएल में आए थे। सभी के सभी उनके पीछे भाग रहे थे क्योंकि वह खड़े-खड़े लंबे-लंबे छक्के मार सकते थे। शाहरुख के अंदर भी वहीं काबिलियत है। हालांकि उन्होंने एक भी बड़ी पारी नहीं खेली है। लेकिन जब आप बल्लेबाजी क्रम में नीचे आते है तो करने के लिए कुछ ज्यादा होता नहीं है।"

यहां तक की सहवाग ने यह भी कहा कि शाहरुख को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आना चाहिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें