Virender Sehwag ने चुने ODI क्रिकेट के टॉप-5 बल्लेबाज़, नहीं लिया है हिटमैन 'Rohit Sharma' का नाम

Updated: Tue, Feb 18 2025 10:29 IST
Image Source: Google

Virender Sehwag Top-5 ODI Batters: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपने पांच पसंदीदा ODI बैटर के नाम बताएं हैं जो कि उनके अनुसार दुनिया के बेस्ट ODI बैटर हैं। इस लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन ODI फॉर्मेट में तीन दोहरे शतक ठोकने वाले हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) यहां अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। गौरतलब है कि इस लिस्ट में सहवाग ने उन्हीं खिलाड़ियों को रखा है जिनके साथ वो क्रिकेट खेले।

वीरेंद्र सहवाग ने अपने पांच टॉप ODI बैटर चुनते हुए सबसे पहले क्रिस गेल का नाम लिया जो कि उनकी लिस्ट में पांचवें नंबर हैं। सहवाग ने गेल पर बात करते हुए कहा, 'मुझे याद है साल 2002-03 में वेस्टइंडीज की टीम भारत आई थी जहां क्रिस गेल ने 6 मैचों की सीरीज में 3 शतक लगाए थे। उन्होंने हमारी खूब पिटाई की थी और वो मुझे ऐसे पहले खिलाड़ी लगे जो कि फास्ट बॉलर को बैकफुट से छक्का मार सकते थे।'

इसके बाद नंबर-4 पर वीरेंद्र सहवाग ने साउथ अफ्रीका के महान खिलाड़ी और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डी विलियर्स का नाम लिया। सहवाग ने कहा, 'उनके खेलने का अंदाज़ मुझे काफी पसंद था। वो एकलौते ऐसे बल्लेबाज़ थे जो कि ऑफ बैलेंस होकर भी छक्का मार सकते थे। आज के क्रिकेट में एक-दो खिलाड़ी हो सकते हैं जो ऐसा कर पाए, लेकिन तब कोई नहीं था।'

अपनी लिस्ट में नंबर-3 पर सहवाग ने पाकिस्तान के महान बल्लेबाज़ इंज़माम उल हक को रखा है। वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि इंज़माम दुनिया के सबसे अच्छे ODI क्रिकेटर्स में से एक हैं। उन्होंने कहा, 'इंज़माम नंबर-4 पर बैटिंग करते थे और गेम कंट्रोल करते थे, मैंने उनसे सीखा है कि मैच को कैसे अंत तक लेकर जाते हैं।'

आखिर में अपनी लिस्ट पूरी करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने ODI फॉर्मेट के सेकेंड बेस्ट प्लेयर का नाम लेते हुए सचिन तेंदुलकर को सम्मान दिया। उन्होंने कहा, 'अगर सचिन नहीं खेले होते, तो मैं भी नहीं खेला होता। 1992 के वर्ल्ड कप से मैंने उन्हें देखना शुरू किया। वो बैटिंग करते थे तो मैं उन्हें कॉपी करता था। मेरे पास उनके कई किस्से हैं। उनके साथ ग्राउंड में चलना ऐसा लगता था जैसे आप जंगल में शेर के साथ जा रहे हो। सब की निगाहें उन पर होती थी और मैं मज़े से अपने रन बनाता था।'

गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग ने ODI फॉर्मेट का किंग 'विराट कोहली' को कहा है। सहवाग बोले, 'आज के समय का कोई खिलाड़ी मैंने पिक किया है तो उसे नंबर-1 पर भी रखा है। वो विराट कोहली हैं। मुझे नहीं लगता कि उनके जैसा कोई खिलाड़ी भविष्य में आएगा, जिसे एक टैग दिया गया है 'चेज मास्टर।' ऐसा टैग शायद कभी किसी को नहीं मिला। जितने मैचों में रन चेज करते हुए विराट ने शतक बनाए हैं, जितने मैच जिताए है, शायद ही वो कम हैं। शुरू में वो ऐसे विराट कोहली नहीं थे जैसे अब बन गए हैं। उन्होंने भी अपना समय लिया, काफी कुछ सीखा। साल 2011-12 के बाद विराट में काफी बदलाव आया है। उनकी फिटनेस और कंसिस्टेंसी में काफी चेंज आया है और उन्होंने कई सारी कमाल की पारियां खेली हैं।'

Also Read: Funding To Save Test Cricket

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें