वीरेंद्र सहवाग ने 10 सेकंड में उड़ाया रविंद्र जडेजा और धोनी का मजाक

Updated: Sun, Mar 27 2022 10:23 IST
Virender Sehwag

Chennai vs Kolkata: आईपीएल 2022 में खेला गया पहला मुकाबला कोलकाता नाइडर्स ने जीता। केकेआर ने मौजूदा चैंपियन चैन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर इस मुकाबले को अपने नाम किया। CSK के लिए वैसे तो इस मैच में ज्यादा कुछ खास रहा नहीं लेकिन, टीम के नए कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) फिर भी सुर्खियों में रहे। आईपीएल के इतिहास में पहली बार कप्तानी कर रहे जडेजा पूरी तरह से कप्तानी के बोझ से दबे हुए नजर आए और उनके खेल में इसकी झलक देखने को भी मिली। पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने जडेजा की धीमी बल्लेबाजी को देखकर उनके साथ ही धोनी पर भी महज 10 सेकंड में तंज कसा है।

सहवाग ने एक जाने माने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'आज एक अजीब सी घटना हुई है। चैन्नई के कप्तान जो एम एस धोनी होते थे वो जडेजा की तरह बैटिंग करके गए हैं। और जडेजा जो चैन्नई के कप्तान हैं उन्होंने एम एस धोनी की तरह बल्लेबाजी की है आज। ये एक अजीबोगरीब घटना घटी है ये तो कप्तानी का प्रेसर हो सकता है जडेजा पर क्योंकि आमतौर पर जब जडेजा ऊपर आते थे तब वो तेज रन बनाते थे।'

केकेआर के खिलाफ कप्तान जडेजा नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। जडेजा ने 28 गेंदों का सामना किया और 92.86 की बेहद खराब स्ट्राइक रेट से महज 26 रन बनाए। जडेजा ने अपनी पारी के दौरान मात्र एक चौका जड़ा। वहीं गौर करने वाली बात ये थी कि जडेजा अंत तक नाबाद रहे थे।

यह भी पढ़ें: CSK को खेलता देखकर बोले छलका सुरेश रैना का दर्द

वहीं नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए सीएसके के पूर्व कप्तान धोनी ने 40 साल से ज्यादा का होने के बावजूद नाबाद 50 रनों की पारी खेली। धोनी ने 38 गेंदों का सामना किया था। धोनी की इस पारी के बदौलत सीएसके ने पहली पारी में निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए थे। जवाब में केकेआर की टीम ने 18.3 ओवर में ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। उमेश यादव ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटके उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें