बालकनी वाला रूम चाहते थे सुरेश रैना? वीरेंद्र सहवाग ने बताया CSK ने क्यों नहीं खरीदा सुरेश रैना को
चैन्नई सुपर किंग्स ऐसी फ्रेंचाइजी है जो अपने खिलाड़ियों को बैक करने के लिए जानी जाती है। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के दौरान भी सीएसके को अपने पुराने खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगाते हुए देखा गया। धोनी की टीम ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा जैसे उम्रदराज खिलाड़ियों पर भी बोली लगाकर उन्हें अपने स्कवॉड में शामिल किया लेकिन, एक नाम जो सीएसके की लिस्ट से मिसिंग था वो नाम सुरेश रैना (Suresh Raina) का था।
आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना पर नीलामी के दौरान सीएसके ने एक बार भी बोली नहीं लगाई जो इस बात को दर्शाता था कि सीएसके ने सुरेश रैना को छोड़ने का मन बन लिया था। अब सुरेश रैना के करीबी और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने सुरेश रैना के अनसोल्ड रहने के पीछे के राज से परदा उठाया है।
वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि सुरेश रैना के साथ जो हुआ वो 2020 में दुबई में हुए IPL की वजह से उनके साथ हुआ। एक जाने माने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान सहवाग ने कहा, 'सुरेश रैना के लिए दुख है इतने साल उन्होंने सीएसके के लिए खेला। मेरे हिसाब से जाते-जाते उन्हें भी फेयरवेल मैच देना चाहिए था। सीएसके उन्हें 2 करोड़ में खरीदती और भले ही 1 मैच खिलाकर उन्हें अलविदा कह देती लेकिन फिर भी उन्हें सुरेश रैना को 1 मैच खिलाना चाहिए था।'
वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा, 'शायद 2020 में जब दुबई में सुरेश रैना आईपीएल छोड़कर आए और उसकी वजह से उनके रिश्ते खराब हुए इस वजह से उन्हें नहीं खरीदा गया। जो भी हुआ दुबई में उसके बाद सुरेश रैना की बेस प्राइज को लेकर तो डिस्कसन हुआ ही नहीं होगा कि उनका बेस प्राइज 2 करोड़ ज्यादा है। डिसकसन ये हुआ होगा कि हमें सुरेश रैना को लेना ही नहीं है।'
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आईपीएल 2020 के दौरान दुबई में सुरेश रैना होटल के कमरे से खुश नहीं थे। वह धोनी जैसा रूम चाहते थे, क्योंकि उन्हें अपने रूम की बालकनी पसंद नहीं थी। इस कारण उन्होंने आईपीएल छोड़ने का फैसला किया था। उस वक्त धोनी ने भी उन्हें समझाने की काफी कोशिश की थी लेकिन वो नहीं माने और आईपीएल छोड़कर दुबई से भारत लौट आए थे।
इस पूरे मामले पर सीएसके के मालिक श्रीनिवासन ने कहा था, 'कई बार सफलता आपके सिर पर चढ़ जाती है। क्रिकेटर पुराने दिनों के तुनक मिजाज अभिनेता की तरह होते हैं। मुझे लगता है कि वो वापस आना चाहेंगे। अभी सीजन शुरू नहीं हुआ है और उन्हें ऐहसास होगा कि वो क्या छोड़कर गए हैं (11 करोड़ रुपये सैलरी)।
यह भी पढ़ेें: 4 मौके जब क्रिकेटर्स ने साथी खिलाड़ी को जड़ा थप्पड़