आईपीएल 2021 - मुंबई- पंजाब के मैच से पहले सहवाग की बड़ी भविष्यवाणी, बुमराह और शमी को लेकर कह दी बड़ी बात
आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले अहम मुकाबले से पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज, वीरेंद्र सहवाग ने एक भविष्यवाणी की है। वीरु ने मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और पंजाब के स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को लेकर कुछ अहम बातें कही हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने फ्लिपकार्ट के पॉवर प्ले विद चैंपियंस पर कहा, "मुझे लगता है कि इस मैच में बुमराह पर सभी की निगाहें होंगी। वो एक अनुभवी गेंदबाज हैंऔर अंतिम ओवरों में यॉर्कर को हिट करना बल्लेबाजों के लिए आम तौर पर कठिन होता है लेकिन बुमराह अक्सर अंत मे इसी रणनीति के साथ गेंदबाजी करते हैं।”
आगे बोलते हुए नज़फगढ़ के नवाब ने कहा, “मुझे लगता है कि जब भी मोहम्मद शमी एक मैच के अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करते हैं, तो उनके यॉर्कर और उनकी गेंदों की लैंग्थ प्रभावित होती हैं। इसलिए मुझे लगता है कि बुमराह आज के मैच में शमी के मुकाबले कम रन देंगे।"
सहवाग की ये भविष्यवाणी सच साबित होती है या नहीं ये तो वक्त बताएगा लेकिन अगर दोनों टीमों की अंक तालिका में स्थिति देखी जाए तो ये मुकाबला मुंबई इंडियंस से ज्यादा पंजाब किंग्स के लिए अहम होगा क्योंकि केएल राहुल की टीम अंक तालिका में इस समय 4 में से तीन मुकाबले हार कर सातवें स्थान पर हैं।