'धोनी जानते हैं सुरेश रैना आउट ऑफ फॉर्म हैं, लेकिन उन्हें ड्रॉप नहीं करेंगे'

Updated: Fri, Oct 01 2021 13:13 IST
dhoni and raina (Image Source: Google)

Indian Premier League: आईपीएल 2021 अब तक मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। सुरेश रैना बल्ले से पूरी तरह से फीके नजर आए और 10 मैचों में 19.62 की मामूली औसत और 127.64 के स्ट्राइक रेट से महज 157 रन बनाए हैं। वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि सुरेश रैना के खराब प्रदर्शन के बावजूद एमएस धोनी को ज्यादा चिंता नहीं होगी।

क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 'धोनी जानते हैं कि रैना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, लेकिन वह बाएं हाथ के बल्लेबाज को छोड़ने और किसी और को लेने के बारे में नहीं सोच रहे होंगे। लेकिन रैना अगर 20-30 गेंद के आसपास खेलते हैं और 10-20 रन बनाते हैं, तो उन्हें कुछ आत्मविश्वास मिलेगा।

वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा, 'CSK को पता है की उनकी बल्लेबाजी में गहराई है। यहां तक ​​कि शार्दुल ठाकुर भी बल्ले से अच्छा कर सकते हैं। ऐसे में चैन्नई सुपर किंग्स को ज्यादा चिंता नहीं होगी। इससे पहले, हमने रैना के बल्लेबाजी क्रम में धोनी से आगे आने की बात की थी। धोनी ने खुद ऊपर ना आकर रैना को भेजा, जो खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। मुझे नहीं लगता कि यह कोई चिंता की बात है, लेकिन धोनी चाहेंगे कि रैना प्लेऑफ से पहले कुछ रन बना लें।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

वीरेंद्र सहवाग का मानना है के कि सुरेश रैना को प्रयास करते रहना होगा। क्योंकि वह ऐसे खिलाड़ी है, जो प्लेऑफ़ में रन बना सकते हैं। बता दें कि चैन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन चुकी है। आईपीएल 2021 में सीएसके ने 11 में से 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें