VIDEO: सहवाग ने फिर याद दिलाया श्रीसंत को थप्पड़ कांड, भज्जी बोले- 'उसे भूल जाओ यार'
Harbhajan Singh and S Sreesanth: आईपीएल के पहले ही सीजन 2008 में कई ऐतिहासिक पल देखने को मिले थे लेकिन इस पहले ही सीजन में एक ऐसी अप्रिय घटना भी देखने को मिली थी जिसने भारतीय क्रिकेट को हिला कर रख दिया था। आईपीएल 2008 के दौरान मोहाली में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला गया था इस मैच में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हरभजन सिंह और किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के बीच कुछ कहासुनी हुई और फिर ये कहासुनी इतनी बढ़ गई कि भज्जी ने मैदान पर ही श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया।
इस घटना ने भारतीय क्रिकेट फैंस को हिलाकर रख दिया और हर कोई विदेशों में भी इस घटना की चर्चा होने लगी क्योंकि घटना के तुरंत बाद श्रीसंत की रोती हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि, इस घटना के काफी सालों बाद इन दोनों खिलाड़ियों के बीच सुलह हो गई और दोनों कई मौकों पर साथ देखे गए। हालांकि, अब वीरेंद्र सहवाग ने इस थप्पड़ कांड को एक बार फिर से याद दिलाने का काम किया है।
2 अप्रैल, 2023 को भारतीय फैंस टीम इंडिया की 20211 विश्व कप जीत की 12वीं वर्षगांठ मना रहे थे और इस दौरान स्टार स्पोर्ट्स ने भी इस जीत को याद करने के लिए एक स्पेशल एपिसोड किया जिसमें हरभजन, श्रीसंत के साथ यूसुफ पठान और वीरेंद्र सहवाग भी एक ही मंच पर नजर आए। इस शो के दौरान हरभजन और श्रीसंत एक दूसरे की काफी तारीफ कर रहे थे लेकिन वीरू ने बीच में मोहाली के थप्पड़ कांड का जिक्र कर दिया जिस पर भज्जी उन्हें टोंकते नजर आए।
इस सब की शुरुआत श्रीसंत के इस बयान से होती है जिसमें वो कहते हैं, “मैं ये बताना चाहता हूं कि टेस्ट या कोई भी मैच खेलने से पहले, मैं हमेशा भज्जी पा को गले लगाया करता था। इससे मेरा प्रदर्शन बेहतर होता था।”
श्रीसंत के इतना बोलने की देर थी कि सहवाग बीच में बोल पड़ते हैं और कहते हैं, ‘ये कब से हग करना शुरू किया था। जब से वो बवाल हुआ था ना मोहाली में, तब से।'
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
वीरू के इस कमेंट पर हरभजन उन्हें रोकते हैं और कहते हैं, ‘उसे भूल जाओ यार।’ इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।