पंत ने विली को नहीं मारा था छठा चौका, सहवाग ने कहा- 'मैं होता तो जरूर चौका- छक्का मारता'

Updated: Mon, Jul 18 2022 15:35 IST
Image Source: Google

भारत ने मैनचेस्टर वनडे में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। इस मैच में टीम इंडिया को जीत दिलवाने में अहम किरदार निभाया विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने जिन्होंने अंत तक नाबाद रहते हुए 125 रनों की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान पंत ने डेविड विली के एक ही ओवर में लगातार 5 चौके भी जड़े लेकिन छठा चौका ना जड़कर उन्होंने सिंगल लिया जिसने फैंस को हैरान कर दिया।

पंत की इस रणनीति को देखकर वीरेंद्र सहवाग भी हैरान रह गए और मैच खत्म होने के बाद सहवाग ने कहा कि अगर वो ऋषभ पंत की जगह होते तो डेविड विली के ओवर में छठा चौका भी लगाने की कोशिश करते। हालांकि, कुछ भी हो विली मैनचेस्टर में फेंके गए 42वें ओवर को शायद ही कभी भूल पाएंगे क्योंकि पंत के सामने वो बेबस नजर आए थे।

सोनी स्पोर्ट्स पर मैच के बाद सहवाग से ऋषभ पंत के बारे में पूछा गया कि उन्होंने विली के ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाने की कोशिश क्यों नहीं की, तब सहवाग ने जवाब दिया, "अगर उसने उस ओवर में एक चौका लगाया होता, तो मैच खत्म हो जाता और एक अतिरिक्त रन नहीं बनता। अगर ऋषभ पंत चाहते तो वो न केवल एक चौका बल्कि एक छक्का लगाकर भी इसे खत्म कर सकता था। अगर मैं वहां होता , मैं निश्चित रूप से एक चौका या छक्का लगाने की कोशिश करता।"

आगे बोलते हुए वीरू ने कहा, "अच्छी बात ये है कि उसने ही मैच को समाप्त किया, उसने इसे समाप्त करने के लिए अंत में चौका मारा। ये देखना सुखद था, हम सभी उम्मीद कर रहे थे कि ऋषभ पंत वनडे क्रिकेट में ऐसी पारी खेलेंगे, उन्होंने केवल 27 मैच खेले हैं और एक उसमें अब ऐसी गजब की पारी भी आई है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें