'9112083...', वीरेंद्र सहवाग ने बताया अपना फोन नंबर; फैंस में मची वीरू से बात करने की होड़

Updated: Tue, Aug 03 2021 14:32 IST
Image Source: Google

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वीरेंद्र सहवाग फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं और आए दिन कोई ना कोई पोस्ट या फिर वीडियो शेयर करके सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बीच सहवाग ने फेसबुक पर अपना पर्सनल नंबर शेयर करते हुए लोगों से उन्हें उस नंबर पर कॉल करने के लिए कहा है।

सहवाग ने लिखा, 'मेरा फोन शॉवर में गिरा गया, मुझे 9112083319 पर कॉल करें।' सहवाग के इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स सहवाग द्वारा दिए गए नंबर पर कॉल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सहवाग जी बात करने के लिए धन्यवाद प्लीज एम एस धोनी का नंबर भी शेयर करें।'

दूसरे यूजर ने लिखा, 'मेरा कॉल उठाने लिए शुक्रिया सहवाग जी। आप वास्तव में बहुत अच्छे इंसान हो। आपको ढेर सारा प्यार।' एक अन्य यूजर ने मस्ती करते हुए लिखा, 'आपसे बातकर के बहुत अच्छा लगा सहवाग जी। मुझे माफ करिएगा कि मैं आपसे ज्यादा बात नहीं कर सका। 9 बजे के बाद मुझे फोन करिएगा।'

बता दें कि वीरेंद्र सहवाग भारत के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में दो दोहरे शतक दर्ज हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में भी वीरेंद्र सहवाग ने दोहरा शतक लगाया हुआ है। वीरेंद्र सहवाग फिलहाल कमेंट्री में अपने हाथ आजमाते हुए नजर आ रहे हैं। सहवाग की कमेंट्री को फैंस द्वारा काफी पंसद भी किया जाता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें