वीरेन्द्र सहवाग ने इस वजह से मांगी अनिल कुंबले से माफी, कुछ इस अंदाज में किया जंबो को बर्थडे विश

Updated: Sat, Oct 17 2020 16:38 IST
Virender Sehwag and Anil Kumble

Anil Kumble turns 50: पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले (Anil Kumble) आज अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। कुंबले के जन्मदिन के मौके पर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने खास अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। सहवाग ने ट्वीट कर लिखा, 'ऑफिशियली मेरे 136 इंटरनेशनल विकेट हैं, लेकिन अनौपचारिक रूप से मैंने एक अन्य विकेट भी लिया है। जो काफी मंहगा साबित हुआ।'

अपने इस ट्वीट में वीरेंद्र सहवाग ने आगे एक मजेदार वाक्ये का जिक्र करते हुए लिखा, 'मैंने एक बार अनिल कुंबले भाई को ऑफ-स्पिनर पर टुकटुक न करके जल्द शतक पूरा करने की सलाह दी थी। मेरी इस सलाह की वजह से वह 87 रन पर आउट हो गए थे। सॉरी अनिल भाई, लेकिन आज आपको हाफ सेंचुरी के लिए बधाई। हैप्पी बर्थडे।'  

कुंबले ने लिए हैं टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट: दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैच में 619 और 269 एकदिवसीय मैचों में 334 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही कुंबले के नाम टेस्ट मैच के दौरान एक पारी में 10 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड दर्ज है।

बता दें कि आईपीएल सीजन 13 में अनिल कुंबले किंग्स इलेवन पंजाब टीम के हेड कोच हैं। किंग्स इलेवन पंजाब टीम इस सीजन में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 8 मैचों में 2 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है वहीं मुंबई इंडियंस की टीम 8 मैचों में 6 जीत के साथ टॉप पर बनी हुई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें