सहवाग और युवराज के लिये विश्व कप खेलना कठिन : सौरव गांगुली

Updated: Tue, Feb 10 2015 14:55 IST

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (हि.स.) । भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि सहवाग और युवराज के लिये विश्व कप खेलना कठिन होगा क्योंकि अब उसमें ज्यादा समय नहीं रह गया है। धोनी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करेंगे।

गांगुली ने आज यहां एक कार्यक्रम में युवराज और सहवाग की तारीफ करते हुए उन्हें असल मैच विनर कहा। उन्होंने में कहा, ‘ये दोनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन सभी का समय होता है और यही वीरू और युवी के साथ हुआ है।’ गांगुली का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पास विश्व कप बरकरार रखने का मौका है।

उन्होंने कहा, ‘भारत के पास बेहतरीन वनडे टीम है हालांकि टेस्ट में भारत ने विदेश में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन वनडे में मौका है।’ उन्होंने कहा कि हर टीम को जीत के लिये‘एक्स फैक्टर’ की जरूरत होती है जो भारत के पास है।
गांगुली ने कहा, ‘भारत के पास चार या पांच अच्छे खिलाड़ी हैं जो आस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड में विश्व कप में एक्स फैक्टर साबित होंगे।’ विराट कोहली और सुरेश रैना की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व कप में भारत का प्रदर्शन बहुत हद तक इन दोनों पर निर्भर होगा।

उन्होंने कहा, ‘आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं और आस्ट्रेलियाई पिचों पर ये प्रबल दावेदार हैं। आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, भारत, श्रीलंका और न्यूजीलैंड विश्व कप 2015 के प्रबल दावेदारों में होंगे।’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें