आयरलैंड दौरे पर बदलेगा हेड कोच, राहुल द्रविड़ की जगह ये दिग्गज निभाएगा जिम्मेदारी!

Updated: Mon, Jul 17 2023 12:06 IST
Image Source: Google

India Tour of Ireland 2023: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। वेस्टइंडीज दौरा खत्म होते ही टीम इंडिया के पास आराम करने का समय नहीं होगा क्योंकि फिर भारत को आयरलैंड का दौरा करना है जहां वो तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेलेंगे।

इसी बीच भारत के आयरलैंड दौरे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और उनकी सहयोगी स्टाफ टीम के भारत के आयरलैंड दौरे पर नहीं जाएगी। ऐसे में वीवीएस लक्ष्मण को एक बार फिर से इस दौरे पर हेड कोच की भूमिका दी जा सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल द्रविड़ और सहयोगी स्टाफ को वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले आराम दिया जा रहा है। ऐसे में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को आयरलैंड दौरे पर मुख्य कोच की भूमिका दी जा सकती है। ताजा जानकारी के मुताबिक, सितांशु कोटक, हृषिकेश कानिटकर (बल्लेबाजी कोच), ट्रॉय कूली और साईराज बहुतुले (गेंदबाजी कोच) आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के अंतरिम कोच बनने के मज़बूत दावेदार हैं।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

आपको बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच तीनों टी-20 इंटरनेशनल मैच 18, 20 और 23 अगस्त को आयरलैंड के डबलिन में खेले जाएंगे। चयनकर्ताओं ने अभी तक आयरलैंड सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस दौरे पर कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे और कई युवा खिलाड़ी इस दौरे पर खेलते हुए दिखेंगे। आयरलैंड दौरे से स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर की भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद है। ऐसे में फैंस के लिए ये दौरा भी काफी मनोरंजक होने वाला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें