VVS Laxman ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए चुनी भारत की प्लेइंग XI, दिग्गज खिलाड़ी को किया बाहर
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है। अपनी इस टीम में उन्होंने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन (R Ashwin) अश्विन को शामिल नहीं किया है। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में लक्ष्मण ने अपनी यह टीम चुनी।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वॉर्मअप मैच में ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा, केएल राहुल और ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन लक्ष्मण ने अपनी टीम में ईशान को नहीं चुना है।
ओपनिंग में रोहित शर्मा औऱ केएल राहुल के बाद नंबर 3 पर उन्होंने विराट कोहली और नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव को रखा है। इसके अलावा नंबर 5 पर ऋषभ पंत, नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या और सातवें नंबर पर रविंद्र जडेजा को चुना है।
गेंदबाजी विभाग में लक्ष्मण ने बतौर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार औऱ जसप्रीत बुमराह को चुना है। इसके अलावा अश्विन को नजरअंदाज करते हुए स्पिनर के तौर पर वरूण चक्रवर्ती और राहुल चाहर को चुना है। बता दें कि अश्विन ने वॉर्मअप मैच में किफायती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट हासिल किए थे।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए वीवीएस लक्ष्मण द्वारा चुनी की भारत की प्लेइंग XI
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
रोहित शर्मा, केएल राहुल,विराट कोहली (कप्तान),सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, वरूण चक्रवर्ती और राहुल चाहर