Pakistan T20I Tri-Series: वानिन्दु हसरंगा रचेंगे इतिहास,T20I में दुनिया के सिर्फ 4 खिलाड़ी ही बना पाए हैं ये महारिकॉर्ड

Updated: Thu, Nov 20 2025 17:04 IST
Wanindu Hasaranga

Wanindu Hasaranga Record: श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज़ वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) पाकिस्तान टी20 ट्राई नेशन सीरीज (Pakistan T20I Tri-Nation Series) में एक बेहद ही खास रिकॉर्ड बना सकते हैं। गौरतलब है कि वानिन्दु हसरंगा के पास वो कारनामा करने का मौका है जो कि अब तक दुनिया के सिर्फ चार खिलाड़ी और श्रीलंका का कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका है।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 28 वर्षीय वानिन्दु हसरंगा श्रीलंका के लिए अब तक 85 टी20 इंटरनेशनल में 139 विकेट चटका चुके हैं। वो बतौर श्रीलंकाई टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं।

यहां से वो पाकिस्तान ट्राई नेशन सीरीज में अगर 11 विकेट चटकाते हैं तो टी20 इंटरनेशनल अपने 150 विकेट पूरे कर लेंगे और श्रीलंका के लिए ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। इतना ही नहीं, इसके अलावा वो टी20I क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ पांचवें खिलाड़ी होंगे। अब तक अफगानिस्तान के राशिद खान (182 टी20I विकेट), न्यूजीलैंड के टिम साउदी (163 टी20I विकेट), न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी (157 टी20I विकेट), और बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान (155 टी20I विकेट) ने ही ये कारनामा किया है।

खास बात ये भी है कि अगर वानिन्दु हसरंगा अपनी 150 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लेते हैं तो वो इस फॉर्मेट में दुनिया के पांचवें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बन जाएंगे। इस खास लिस्ट में वो फिलहाल सांतवें पायदान पर हैं और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (149 टी20I विकेट) और इंग्लैंड के आदिल राशिद (145 टी20I विकेट) को पछाड़ सकते हैं।

बतातें चले कि पाकिस्तान टी20 ट्राई नेशन सीरीज में श्रीलंका का पहला मुकाबला गुरुवार, 20 नवंबर को जिम्बाब्वे के साथ होगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

पाकिस्तान टी20 ट्राई नेशन सीरीज के लिए श्रीलंका का पूरा स्क्वाड: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कमिल मिशारा, दासुन शनाका (कप्तान), कमिंदु मेंडिस, भानुका राजपक्षे, जनिथ लियानागे, वनिंदु हसरंगा, महिश तीक्षणा, दुषान हेमंथा, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, एशन मलिंगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें