VIDEO: Hasaranga की गुगली Mendis से पहले हुई फंबल, फिर फुर्ती से स्टंपिंग कर Babar Hayat को इस तरह बनाया शिकार

Updated: Tue, Sep 16 2025 00:49 IST
Image Source: X

एशिया कप 2025 के आठवें मैच में श्रीलंका और हॉन्गकॉन्ग के बीच खेलते वक्त एक ऐसा पल आया जिसमें बाबर हयात आक्रामक शॉट खेलने क्रीज़ से बाहर निकले, मगर वानिंदु हसरंगा की गुगली समझ ही नहीं पाए। कुसल मेंडिस से शुरुआत में गेंद छूट गई, लेकिन उन्होंने तुरंत खुद को संभाला और तेजी से बेल्स उड़ाकर विकेट झटक लिया।

सोमवार (15 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के आठवें मुकाबले में श्रीलंका ने हॉन्गकॉन्ग को 4 विकेट से हराया। लेकिन इस मैच में एक ऐसा पल आया जब श्रीलंका के विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने ग़ज़ब की फुर्ती दिखाकर बाबर हयात का विकेट चटकाया।

8वें ओवर की चौथी गेंद पर वानिंदु हसरंगा ने गुगली फेंकी। बाबर हयात बड़े शॉट की फिराक में क्रीज़ से बाहर निकले लेकिन गेंद को पढ़ ही नहीं पाए। गेंद विकेटकीपर तक पहुंची, और मेंडिस भी अचानक आए टर्न से चकमा खा गए। गेंद उनके हाथ से फिसल गई और लगा मौका निकल गया। मगर अगले ही पल मेंडिस ने शानदार रिकवरी करते हुए स्टंप्स उखाड़ दिए। थर्ड अंपायर ने रिप्ले में साफ देखा कि बाबर क्रीज़ से बाहर ही थे।

VIDEO:

इस विकेट ने श्रीलंका को मैच पर पकड़ बनाने में मदद की। बाबर हयात (4 रन) के आउट होने के बाद हॉन्गकॉन्ग का स्कोर 57/2 हो गया। हालांकि निजाकत खान (52 नाबाद) और अंशुमन रथ (48) ने पारी को संभालने की कोशिश की और टीम को 149 रन तक पहुंचाया।

जवाब में श्रीलंका की शुरुआत उतनी खास नहीं रही, लेकिन पथुम निसांका ने 44 गेंदों पर 68 रन की धुआंधार पारी खेली। बीच में टीम ने जल्दी विकेट गंवाकर मैच रोमांचक बना दिया, मगर अंत में कप्तान दासुन शनाका (6*) और वानिंदु हसरंगा (20*) ने मिलकर लक्ष्य हासिल किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

श्रीलंका ने 18.5 ओवर में 153/6 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत के साथ श्रीलंका ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में मजबूत स्थिति बनाई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें