वानिंदु हसरंगा ने संन्यास लिया वापस, सनराइजर्स हैदराबाद को होगा नुकसान, IPL 2024 के इतने मैच से होंगे बाहर!
श्रीलंका के स्टार स्पिन वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस ले लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए हसरंगा श्रीलंका की 17 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं। हसरंगा ने अपने लिमिटेड ओवर करियर को बड़ा करने के लिए अगस्त 2023 में टेस्ट से संन्यास का ऐलान किया था।
हालांकि अब उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है, जो 22 मार्च से 3 अप्रैल तक खेली जाएगी। जिसके चलते वह इंडियन प्रीमियर लीग के शुरूआती मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में हसरंगा को 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।
अगर दूसरा टेस्ट मैच पांच दिन चलते हैं तो हसरंगा सनराइजर्स हैदराबाद के पहले तीन मैच से बाहर हो जाएंगे दो 23,27 और 31 मार्च को खेले जाने हैं। इस सीजन के पहले हाफ में हैदराबाद का आखिरी मैच 5 अप्रैल को होना है, उस मैच के लिए भी हसरंगा का उपलब्ध होना मुश्किल लग रहा है।
अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले महीने हुए एकमात्र टेस्ट में जो श्रीलंकाई टीम चुनी गई थी, उसमें हसरंगा के अलावा निशान पीरिस को भी मौका मिला है। वहीं असिथा फर्नांडो और मिलन प्रियंथ रथनायके को सिलेक्टर्स ने बाहर का रास्ता दिखाया है।
बांग्लादेश औऱ श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच सिलहट में 22 मार्च से शुरू होगा। वहीं दूसरा और आखिरी टेस्ट 30 मार्च से चटगांव में शुरू होगा।
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम
Also Read: Live Score
धनंजय डी सिल्वा, कुसल मेंडिस, दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुश्का, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, लाहिरू उदारा, वानिंदु हसरंगा, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, निशान पेइरिस, कासुन राजिथा, विश्व फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, चमिका गुणसेकरा।