निचले क्रम के बल्लेबाज थोड़ा अधिक कौशल दिखाएं : बांगर

Updated: Sun, Dec 09 2018 21:55 IST
Image - Google Search

एडिलेड, 9 दिसम्बर - भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर का कहना है कि टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में जैसा खेल दिखाया, वह उससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद इन बल्लेबाजों से करते हैं। बांगर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 307 रनों के स्कोर में भारतीय टीम के लिए निचले क्रम के बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन (5), इशांत शर्मा (0), मोहम्मद शमी (0) और जसप्रीत बुमराह (0) केवल पांच रन ही जोड़ पाए।

बांगर ने कहा, "हमें निचले क्रम के बल्लेबाजों से कम से कम 25 रनों की उम्मीद थी। हमें इस क्षेत्र में सुधार करना है। आशा है कि निचले क्रम के बल्लेबाज, खासकर नौ, दस व ग्यारह नंबर के बल्लेबाज इस मैच की तुलना में आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।"

बल्लेबाजी कोच ने चेतेश्वर पुजारा (71) और अजिंक्य रहाणे (70) की अर्धशतकीय पारियों की प्रशंसा करते हुए कहा, "पहले दिन के पहले सत्र की तुलना में यह सत्र शानदार था। हमने पहले दिन के पहले सत्र में अपने चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन पुजारा ने इसके बाद अच्छी बल्लेबाजी की।"

बांगर ने कहा, "पुजारा ने स्वयं कहा है कि यह उनकी सबसे बेहतरीन पारियों में से एक है और मैं इस बात से खुश हूं कि दूसरी पारी में भी टीम के लिए उन्होंने अहम योगदान दिया। उन्होंने सभी बाधाओं को पार कर वह स्कोर हासिल किया है, जो हर बल्लेबाज हासिल करना चाहता है।"


आईएएनएस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें