इंग्लिश क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहता हूं : एलियेस्टर कुक

Updated: Sun, Aug 16 2015 17:44 IST

लंदन, 16 अगस्त | इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान एलियेस्टर कुक ने कहा है कि ग्रीष्मकालीन सत्र शुरू होने से पहले वह कप्तानी पद छोड़ने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला में 3-1 से जीत सुनिश्चित होने के बाद उनका मन बदल गया और अब वह अपनी टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं। मेजबान इंग्लैंड ने ट्रेंट ब्रिज में हुए चौथे टेस्ट में आस्ट्रेलिया को पारी और 78 रनों के अंतर से मात देकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया।

वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' पर शनिवार को कुक ने कहा, "गर्मियां शुरू होने से पहले मुझे जरा भी अंदाजा नहीं था कि क्या होने वाला है। मैं खुद को लेकर भी असमंजस में था कि क्या मैं एशेज के बाद टीम में रह पाऊंगा। लेकिन जब आपके पास इंग्लैंड क्रिकेट टीम का कप्तान बने रहने का अवसर हो और आपके पास क्रिकेट को देने के लिए काफी कुछ हो, तो आपको अपना सफर जारी रखना होगा और इंग्लैंड को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपना सबकुछ देना होगा।"

पिछले एशेज श्रृंखला में 0-5 से हारने के बाद केविन पीटरसन को टीम से हटा दिया गया और कुक पर भी चारों ओर से आलोचनाओं की झड़ी लग गई। ऐसे में कुक अपने भविष्य को लेकर सशंकित हो गए।

कुक ने कहा, "मैंने कुछ बेहद कठिन दिन देखे हैं। पीटरसन को लेकर विवाद चला, जिससे इंग्लिश क्रिकेट अपने सबसे बुरे दिनों में चला गया। मैंने खुद को उन सब नाकारात्मक चीजों से बाहर निकाला। उनसे बाहर आने का मेरे लिए काफी मायने है।"

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें