वकार यूनिस ने कसा टीम इंडिया पर तंज, कहा-'अब टॉप ऑर्डर लेगा राहत की सांस'

Updated: Sun, Aug 21 2022 11:14 IST
Cricket Image for वकार यूनिस ने कसा टीम इंडिया पर तंज, कहा-'अब टॉप ऑर्डर लेगा राहत की सांस' (Image Source: Google)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट के कारण एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं। अफरीदी का एशिया कप से बाहर होना बाबर आजम की टीम के लिए एक बड़ा झटका है। इससे पहले जब आखिरी बार भारत और पाकिस्तान आपस में भिड़े थे तो शाहीन ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। इसलिए पाकिस्तानी टीम को शाहीन की कमी जरूर खलने वाली है।

पाकिस्तान क्रिकेट में इस बात को लेकर बातचीत शुरू हो गई है कि शाहीन की जगह कौन ले सकता है। वहीं, शाहीन के बाहर होने के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और कोच वकार यूनिस ने भारतीय टीम पर तंज भी कसा है। यूनिस को लगता है कि शाहीन के बाहर होने के बाद भारतीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज राहत की सांस लेंगे। 

यूनिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "शाहीन की चोट भारतीय टॉर ऑर्डर के बल्लेबाजों के लिए बड़ी राहत है। दुख की बात है कि हम उसे एशिया कप 2022 में नहीं देख पाएंगे। जल्द ही फिट हो जाओ चैंपियन शाहीन अफरीदी।"

यूनिस का ये बयान भारतीय फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने यूनिस को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया। भारतीय फैंस ने यूनिस को टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मैथ्यू वेड की याद दिलाई और लिखा कि कैसे वेड ने शाहीन अफरीदी की कुटाई की थी और पाकिस्तान के अरमानों पर पानी फेरा था। हालांकि, ये ट्रोलिंग तो चलती रहेगी लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि शाहीन की जगह पाकिस्तानी टीम में किसे शामिल किया जाता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें