IPL 2020: डेविड वॉर्नर ने शानदार जीत के बाद कहा,निकोलस पूरन की बल्लेबाजी देखकर घबरा रहा था लेकिन..
सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को आईपीएल-13 में गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रनों से हरा दिया। इस जीत में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के बीच हुई पहले विकेट के लिए 160 रनों की साझेदारी का अहम योगदान रहा। ऑस्ट्रेलिया के वॉर्नर ने 52 रन बनाए और इंग्लैंड के बेयरस्टो ने 97 रन बनाए। मैच के बाद वॉर्नर ने कहा कि वो और बेयरस्टो एक साथ मजे से बल्लेबाजी करते हैं।
वॉर्नर ने कहा, "मुझे समझ में नहीं आता कि क्यों लोग सोचते हैं कि दो देशों (ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड) के बीच नफरत है। यह अच्छा जा रहा है। मैं सिर्फ उन्हें स्ट्राइक दे रहा था। हम दोनों एक साथ बल्लेबाजी का लुत्फ लेते हैं।"
उन्होंने कहा, "हमने गेंदबाजों पर आक्रामण करने का सोचा था और आज किया भी। हमने पावरप्ले में अच्छा किया। हमें राजस्थान के खिलाफ मुश्किल मैच खेलना है। उम्मीद है कि हम दोबारा 200 का स्कोर कर सकेंगे।"
पंजाब के लिए जब तक निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) बल्लेबाजी कर रहे थे तब तक उसकी जीत की उम्मीदें जिंदा थीं, लेकिन जैसे ही राशिद खान ने पूरन को आउट किया हैदराबाद की जीत महज औपचारिकता रह गई थी।
उन्होंने कहा, "जब निकोलस बल्लेबाजी कर रहे थे तब मैं थोड़ा घबराया हुआ था। मैं उनके साथ बांग्लादेश में खेला हूं और जब वो मारते हैं तो काफी क्लीन मारते हैं। राशिद ने काफी शानदार काम किया। वो विश्व स्तर के गेंदबाज हैं। उनका टीम में रहना शानदार है।"