Waseem Akram ने चुनी इंडिया और पाकिस्तान की ऑल टाइम ODI XI, भारत  के 6 खिलाड़ी टीम में किये शामिल

Updated: Wed, Oct 11 2023 12:51 IST
Waseem Akram

IND-PAK All Time Combined ODI XI: पाकिस्तान के महान गेंदबाज़ वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भारत और पाकिस्तान की टीम से 11 खिलाड़ियों को चुनकर अपनी ऑल टाइम बेस्ट ओडीआई इलेवन बनाई है। इस टीम में उन्होंने भारत के कुल 6 खिलाड़ियों को रखा है। वहीं वसीम अकरम ने इस टीम में पांच पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जगह दी है।

रोहित शर्मा और बाबर आज़म को नहीं मिली जगह

वसीम अकरम ने अपनी टीम में भारत और पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और बाबर आज़म को जगह नहीं दी है। वसीम अकरम इन दोनों ही खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे, लेकिन वह ऐसा कर नहीं सके। आपको बता दें कि हिटमैन रोहित शर्मा के नाम ओडीआई क्रिकेट में 3 दोहरे शतक दर्ज हैं जो कि दूसरा कोई भी क्रिकेटर नहीं कर सका है। वहीं बाबर आजम मौजूदा समय में आईसीसी की ओडीआई रैंकिंग के अनुसार नंबर-1 बल्लेबाज़ हैं।

कपिल देव और धोनी शामिल, लेकिन ये खिलाड़ी कप्तान

वसीम अकरम की टीम में भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले दो खिलाड़ी शामिल हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं महान कप्तान कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी की। हालांकि इसके बावजूद वसीम अकरम ने अपनी टीम का कप्तान किसी और ही खिलाड़ी को चुना है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान को साल 1992 में पहली बार वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने वाले कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी इमरान खान हैं।

दो मौजूदा खिलाड़ियों को मिली जगह

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने मौजूदा समय के सिर्फ दो खिलाड़ियों को अपनी टीम में चुना है। यह खिलाड़ी रनों का अंबार लगाने वाले विराट कोहली और अपनी गेंदबाजी से तहलका मचाने वाले जसप्रीत बुमराह हैं।

Waseem Akram Picks India Pakistan All Time Combined ODI XI

Also Read: Live Score

सईद अनवर, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, जावेद मियांदाद, विराट कोहली, इमरान खान (कप्तान), कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), सकलैन मुश्ताक, जसप्रीत बुमराह, वकार यूनुस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें