चोट के कारण केदार जाधव श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, इस 19 साल के युवा खिलाड़ी को किया गया टीम में शामिल

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

9 दिसंबर, धर्मशाला (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में चोटिल केदार जाधव के स्थान पर ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम में जगह मिली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। बयान के मुताबिक जाधव को शुक्रवार को बाएं पैर में मांसपेशियों की समस्या हो गई थी। PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

जाधव इस समय बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।  बयान में लिखा गया है, "अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने चोटिल केदार जाधव के स्थान पर वॉशिंगटन सुंदर को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना है।"

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

बयान के मुताबिक, "जाधव को शुक्रवार को बाएं पैर में मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत हो गई थी। उनका स्कैन होगा। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नजर बनाए रखेगी।"
भारत और श्रीलंका के बीच पहला मैच रविवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें