VIDEO: टीम इंडिया की हार से टूट गए वॉशिंगटन सुंदर, मुंह छिपाकर रोते हुए आए नजर

Updated: Sun, Nov 16 2025 18:36 IST
Image Source: Google

ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम को उम्मीद के विपरीत करारी हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका ने मुश्किल हालात में बेहतरीन गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए सिर्फ़ 124 रनों के साधारण से लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया और भारत को उसकी दूसरी पारी में 93 रनों पर समेटकर 30 रन से जीत अपने नाम की। इस मुकाबले में जहां पूरी भारतीय बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई। वहीं, वाशिंगटन सुंदर अकेले ही संघर्ष करते नजर आए।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजे गए सुंदर ने दबाव भरे माहौल में संयम दिखाते हुए 31 महत्वपूर्ण रन जोड़े। उनके क्रीज़ पर रहने तक भारत की उम्मीदें जीवित थीं, लेकिन लगातार गिरते विकेटों के बीच उनका संघर्ष अकेला पड़ता गया। हर ओवर के साथ पिच और कठिन होती जा रही थी कहीं गेंद नीची रह रही थी, तो कहीं अचानक उछाल ले रही थी लेकिन सुंदर ने धैर्य नहीं छोड़ा। हालांकि, जैसे ही वो आउट हुए, भारत की मैच में वापसी की संभावना समाप्त हो गई।

इस मैच में हार के बाद सोशल मीडिया पर सुंदर का एक वीडियो भी वायरल हो गया जिसमें उन्हें मुंह छिपाकर रोते हुए देखा जा सकता है। सुंदर को यकीन ही नहीं हुआ कि भारत ये मैच हार कैसे गया। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि सुंदर ने सिर्फ़ अंतिम पारी ही नहीं, बल्कि पहली पारी में भी प्रभावित किया था। केएल राहुल के साथ उनकी साझेदारी ने भारत को शुरुआती झटकों से उबरने में मदद की थी और टीम को मुकाबले में बनाए रखा था। दोनों ने मिलकर साउथ अफ्रीकी गेंदबाज़ों की चुनौती का डटकर सामना किया और विकेट पर पर्याप्त समय बिताया, जिससे भारत पहली पारी में सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया। हालांकि, इस मैच में हार के बावजूद भारत के पास सीरीज बराबर करने का मौका होगा और टीम गुवाहाटी में अफ्रीकी टीम से इस हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें